35th Free Health Checkup Camp Organized : श्री राधा कृष्ण गौशाला व चिकित्सालय द्वारा 35वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

0
206
35th Free Health Checkup Camp Organized

Aaj Samaj (आज समाज),35th Free Health Checkup Camp Organized, पानीपत : ज्योति कॉलोनी बरसत रोड पानीपत में श्री राधा कृष्ण गौशाला व चिकित्सालय द्वारा 35वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन संजीव जैन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें डॉ महावीर गुप्ता, डॉ प्रीति देशवाल, डॉ परविंदर ने लगभग 250 मरीजों की जांच की। कैंप में मरीजों को फ्री दवाइयां भी दी गई। लोगों मे कैंप को लेकर भारी उत्साह था शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उनके लिए जरूरी परामर्श दिए गए। डॉ महावीर ने बताया कि आज कल लोगों मे रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी आम है इसलिए उनके लिए संतुलित डाइट बहुत जरूरी है। डॉ परविंदर ने मरीजों की आंख चेक करने के साथ साथ उनको चश्मा नंबर भी दिए। संजीव जैन ने बताया की आगे भी इस तरह से कैंप लगते रहेंगे। इस मौके पर संजीव जैन, राजीव जैन, वीरेंद्र शर्मा, पुनीत जैन, दिनेश खुराना, अनिल जैन, मनोज जैन, किरन, चतर सिंह आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook