IPL News: मेगा ऑक्शन: नई उम्मीदों का आगाज़, सऊदी अरब में होगा रोमांचक आयोजन

0
172
IPL 2024 मेगा ऑक्शन
IPL 2024 मेगा ऑक्शन

 

नई दिल्ली।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के लिए बहुप्रतीक्षित मेगा ऑक्शन का मंच सऊदी अरब के जेद्दा में तैयार है। यह आयोजन 24 नवंबर से शुरू होकर दो दिन चलेगा। IPL में 10 फ्रेंचाइजी टीमें कुल 204 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करने की कोशिश करेंगी। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और इसे स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकेगा।

जेद्दा में क्यों हो रहा है ऑक्शन?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL को एक वैश्विक मंच पर और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से मेगा ऑक्शन को विदेश में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले 2022 की नीलामी दुबई में हुई थी।

मेगा ऑक्शन हर तीन साल में होता है और इस दौरान टीमें सीमित संख्या में ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इस बार हर टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी।

नीलामी में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?

  • कुल 577 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
  • इनमें 331 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
  • 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी इस बार हिस्सा ले रहे हैं।

कितना है टीमों का बजट?

  • IPL कमेटी ने प्रत्येक टीम को 120 करोड़ रुपए का बजट दिया है।
  • रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए शेष हैं और 23 खिलाड़ियों की जगह खाली है।
  • वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बचे हैं और 19 खिलाड़ियों की जगह उपलब्ध है।

RTM कार्ड का नियम और इसकी अहमियत

राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदने के लिए कर सकती हैं।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी खिलाड़ी पर दूसरी टीम ने बोली लगाई है, तो पहली टीम RTM कार्ड का उपयोग करके उसे वापस अपनी टीम में ला सकती है।

  • पंजाब किंग्स के पास 4 RTM कार्ड हैं।
  • दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के पास क्रमशः 2 और 3 कार्ड हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार कोई RTM कार्ड नहीं मिला।

नीलामी का ढांचा और प्राथमिकता

  • नीलामी में पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आएंगे, फिर घरेलू खिलाड़ियों की बारी होगी।
  • 79 अलग-अलग सेट में खिलाड़ियों को बांटा गया है।
  • शुरुआत में मार्की खिलाड़ी जैसे जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के नाम पर बोली लगेगी।
  • पहले 116 खिलाड़ियों पर टीमों को सोचने का समय मिलेगा, लेकिन उसके बाद प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

टीवी और डिजिटल पर कैसे देखें?

नीलामी की पूरी कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देखी जा सकती है। साथ ही, ऑनलाइन देखने के लिए जियो सिनेमा उपलब्ध है। लाइव अपडेट्स के लिए दैनिक भास्कर ऐप पर भी नजर रखी जा सकती है।

IPL 2024 के इस मेगा ऑक्शन के साथ टीमें अपने सपनों की नई इमारत खड़ी करेंगी। कौन से खिलाड़ी नई जर्सी में दिखेंगे और कौन अपने पुराने ठिकाने पर लौटेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।