Sirsa News: सिरसा में ट्रक से 350 पेटी शराब बरामद

0
82
Sirsa News: सिरसा में ट्रक से 350 पेटी शराब बरामद
Sirsa News: सिरसा में ट्रक से 350 पेटी शराब बरामद

गुजरात पहुंचानी थी शराब की खेप
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: जिला पुलिस ने एक ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब पंजाब से हरियाणा राजस्थान के रास्ते होते हुए गुजरात में पहुंचानी थी। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 350 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक अमरजीत सिंह निवासी गांव पाडा थाना मुनक तहसील असंध जिला करनाल का रहने वाला है। आरोपी चालक ट्रक में जिप्सम के कट्टों के बीच शराब की पेटियां छुपाकर गुजरात ले जा रहा था।

बवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 14 जनवरी को सीआईए स्टाफ डबवाली के एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा गांव सावंत खेडा पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली की राजस्थान नंबर एक ट्रक डबवाली से गौल चौक से सिरसा की ओर जा रहा है। यह ट्रक भारत माला एक्सप्रेस वे से होकर गुजरात जाने वाला है। उसमें उपर जिप्सम के कट्टे है और नीचे शराब की पेटियां है।

सिरसा रोड पर डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास पुलिस ने की नाकेबंदी

एएसआई ने अपनी टीम के साथ भारत माला एक्सप्रेस वे से पहले सिरसा रोड पर डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास नाकेबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक नाके पर आया पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया और कब्जे में ले लिया। जब ट्रक की जांच की तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने डबवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी दूसरे राज्यों में शराब पहुंचा चुका ट्रक चालक

पुलिस के अनुसार आरोपी अमरजीत सिंह नशा करने का आदी है। आरोपी काफी समय पहले लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम करता था। जिसका फैक्ट्री से मिलने वाले पैसे से वह घर का खर्च और अपने नशे का खर्च नहीं चला पा रहा था। इसलिए उसने नशापूर्ति और अपने शौंक पूरे करने के लिए शराब की तस्करी शुरू कर दी थी। एक चक्कर के 50 हजार रुपये उसे मिलते थे। अहम बात यह है कि आरोपी अपने साथियों के साथ कई बार ड्राई राज्य बिहार व गुजरात में चक्कर लगा चुका है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश