गुरदासपुर : पूर्व विधायक बब्बेहाली के करीबी सहित 35 परिवार अकाली दल को छोडकर कांग्रेस में शामिल

0
307

गगन बावा, गुरदासपुर :
विधानसभा हलका गुरदासपुर के अधीन आते गांव हरदोबथवाला के 35 परिवार शिरोमणि अकाली दल बादल पार्टी को छोडकर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जिनका विधायक द्वारा सिरोपा पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में अकाली दल का मौजूदा पंचायत सदस्य व पूर्व अकाली विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली के करीबी सुनील कुमार भी हैं। इस मौके पर लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा व सुख बथवाला भी मौजूद थे।
कांग्रेस में शामिल हुए गांव हरदोबथवाला ने लोगों ने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा गुरदासपुर हलके सहित उनके गांव हरदोबथवाला में करवाए गए युद्घ स्तर पर विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हलका गुरदासपुर में युद्घ स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हलका गुरदासपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जो पिछले कई साल से काम नहीं हुए थे, वह उनकी ओर से करवाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया है। गांवों में भी शहरी तर्ज पर विकास कार्य करवाए गए हैं। गांवों में थापर माडल स्कीम के तहत छप्पड़ों का नवीनीकरण, गलियों नालियों, खेल ग्राउंड, शमशानघाट,सडकों सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। यही कारण है कि लोग विकास कार्यों व राज्य सरकार की सही नीति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर दरबारी लाल, अश्वनी कुमार,योगराज, सतिंदर पाल, लाडी,सुखा,सुलखन, सर्बजीत सिंह,किरन कुमार, धर्मेंद्र, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, साबी, मंगल दास, मुख्त्यार सिंह,सतिंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, कश्मीर कौर, मुलखराज, केवल राज, रमेश कुमार, बूटा लाल, हरपाल, कस्तूरी लाल, अमरनाथ, जोगिंदर पाल, वरियाम सिंह, मनप्रीत सिंह, सुरिंदर कुमार, दलजीत सिंह, चरण सिंह के अलावा समूह पंचायत व गांव वासी उपस्थित थे।