राजीनितक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे फिनलैंड की कमान 34 साल की सना मारिन को सौंपी गई है। सना सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं जो महिला नेतृत्व से भरी कैबिनेट का प्रतिनिधित्व करेंगी। देश की सत्ताधारी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी काउंसिल ने प्रधानमंत्री एंटी रिनी के इस्तीफे के बाद चुना है। सना ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 2015 में सना संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं। पहली बार वह 2019 में सरकार में शामिल हुईं और उन्होंने ट्रांसपॉर्ट और कम्युनिकेशन मंत्रालय का पद संभाला।