34 Turkish soldiers killed in attack by rebels: विद्राहियों द्वारा किए गए हमले में हुई 34 तुर्की सैनिकों की मौत

0
301

नई दिल्ली। सीरिया में विद्रोहियों ने विमान रोधी लांचर से रूसी युद्धक विमानों को निशाना बनाया जिसमें 34 तुर्की सैनिकों की मौत हो गई है। रुस के तुर्की पर विद्रोहियों को मोबाइल विमान रोधी लांचर उपलब्ध कराये जाने के आरोप के बाद गुरुवार को इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इदलिब में दो महीने तक चलने वाले सीरियाई अभियान का उद्देश्य राजमार्ग की सुरक्षा करना था। इस सप्ताह की शुरूआत में सीरियाई सेना ने राजमार्ग को सुरक्षित करने की घोषणा की। स्थानीय रिपोर्टरों ने कहा कि रूसी समर्थित सेना एम 5 राजमार्ग को फिर से खोलने के लिए जवाबी कार्यवाही कर रही है।