Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के सांपला में रविवार रात करीब डेढ़-दो बचे के बीच बिजली विभाग के 33केवी फीडर की केबल चोरी का मामला सामने आया है। सप्लाई चलती केबल को काटने का प्रयास किया तो फाल्ट हो गया और इसकी जानकारी बिजली निगम को मिली। वहीं फाल्ट के कारण पूरा सांपला शहर, नया बांस गांव, लाइनपार व औद्योगिक एरिया की बिजली सप्लाई बाधित करीब 6 घंटे तक बाधित रही। जब इसका पता लगा तो निगम की टीम मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करने में जुट गई। सांपला सब डिवीजन के रऊड जोगेंद्र मोर ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 14 जुलाई की रात को लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच में बिजली की केबल चोरी का मामला सामने आया है। रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर 132 केवी आसंडा पावर हाउस से 33 केवी सांपला फीडर की ब्रेकडाउन की खबर सांपला स्टाफ को मिली। इसके बाद पाया कि परशुराम भवन के पास दिल्ली-रोहतक रोड पर चोरों द्वारा करीब 15 मीटर की 33केवी की केबल चोरी की गई है। इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ जोगेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और जांच की। यहां से 15 मीटर की केबल चोरी हो रखी थी। एक चालू 33केवी लाइन की केबल पर ब्लेड से काटने की कोशिश की गई है। जिसकी वजह से लाइन में फाल्ट हो गया और लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिसके कारण पूरा सांपला, नया बांस, लाइनपार की सप्लाई बाधित रही। वहीं फाल्ट के कारण चोरी करने वाला व्यक्ति भी झुलसा हो सकता है। आरोपी चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए।
बिजली निगम द्वारा सांपला फीडर की दिल्ली रोहतक हाईवे के नीचे से 5 केबल गुजारी हुई है। जिनमें से 3 केबल में से सप्लाई चालू रहती है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए 2 लाइन स्पेयर में रखी हुई हैं। आरोपी चोर ने इस केबल को काटने का प्रयास किया। पहली केबल काटी उसमें से बिजली की सप्लाई नहीं थी। लेकिन दूसरी केबल काटी तो उसमें से सप्लाई थी। इसलिए फाल्ट के कारण ब्लेड भी टूट गई, जो मौके पर टूक मिले हैं। अनुमान यह भी है कि आरोपी को भी करंट लगा होगा।
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…