शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने की घोषणा
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का मयार ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इसके लिए एक तरफ जहां स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारा जा रहा है वहीं स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। इसी प्रयास के चलते प्रदेश सरकार जल्द ही भर्ती किए गए 3381 एलिमेंटरी टीचर्स (ईटीटी) को नियमित नियुक्ति पत्र देने जा रही है। इस संबंध में फैसला आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ने की।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई पूरी
दो बैच में पूरी की गई भर्ती
यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि 3381 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह भर्ती दो बैचों 951 और 2430 शिक्षकों में पूरी की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 35 महीनों के भीतर रिकॉर्ड 50,892 युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11,000 से अधिक नौकरियां केवल शिक्षा विभाग में दी गई हैं, जिसे राज्य सरकार की प्राथमिकता का क्षेत्र माना गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि सभी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी गई हैं।
इन क्षेत्रों पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है कि राज्य के इन प्रमुख सार्वजनिक महत्व वाले क्षेत्रों को पर्याप्त प्रोत्साहन मिले। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि ये नौकरियां स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके एक ओर शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करेंगी और दूसरी ओर युवाओं को स्थायी रोजगार देकर राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : किसान संगठनों ने शुभकरण की याद में कैंडल मार्च निकाला
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : अमृतसर में बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश