अब इनको पढ़ाया जाएगा सदन की मर्यादा का पाठ

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ चुकी है और जल्द ही सरकार का गठन करने वाली है। इस बार मोदी मैजिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पूरी तरह से चला और बिना सीएम फेस के भाजपा ने ये चुनाव जीत लिए। वहीं दिल्ली विधानसभा में 33 ऐेसे विधायक हैं जो पहली बार जीत दर्ज करते हुए सदन की दहलीज पार करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में पहली बार पहुंचने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों की पाठशाला लगाई जाएगी। सदन के वरिष्ठ सदस्य उन्हें नियमों और कायदों से अवगत कराएंगे। बाकायदा उनको ट्रेनिंग दी जाएगी कि उनका व्यवहार कैसा रहेगा। विधानसभा नियमावलियों को आधार बनाकर उन्हें समझाया जाएगा ताकि सदन की गरिमा बनी रहे और विधानसभा सत्र चलाने में किसी तरह के नियमों की अनदेखी नहीं हो सके।

भाजपा अपने विधायकों को देगी रूल बुक

वरिष्ठ विधायकों ने बताया कि सदन की एक मर्यादा होती है। इससे कायम रखने के लिए भाजपा अपने नवनिर्वाचित विधायकों को रूल बुक पहले ही पढ़ने को देगी ताकि वह समझ सकें कि सदन की कार्यवाही कैसे चलती है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने सदन की गरिमा को तार-तार किया था। ऐसे में कई तरह की नियमों की अनदेखी हो रही थी। अब सदन पूरी तरह से मयार्दा के अनुसार चलेगा और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा।

सदन के वेल में कैसे विरोध करना है और विधानसभा अध्यक्ष से किस तरह से पेश आना है इससे भी सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अवगत किया जाएगा। शून्य काल में किस तरह से प्रश्न रखना है और नियम 280 के तहत अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाना है इसकी पाठशाला लगाई जाएगी।

सरकार के गठन के बाद वितरित होंगी सीट

सरकार का गठन होने के बाद सीट भी सभी के लिए अलग-अलग वितरित की जाएंगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने बैठेंगे। पहली बार विधानसभा में पहुंचे विधायकों को पीछे सीट आवंटित की जाएगी और वरिष्ठ विधायकों को अगली पंक्ति में सीट आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए अगली कतार में सीट आवंटित की जाएगी। युवा चेहरों की अगर बात करें तो राजेंद्र नगर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक उमंग बजाज शामिल हैं। त्रिलोकपुरी से जीते भाजपा के रविकांत उज्जैन भी युवा चेहरा हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में एसआईटी करेगी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच