नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की महामारी के संबंध में स्वास्थ मंत्रालय की ओर सेवीरवार को एक प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित की गई। जियमें संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस समय देश में 325 ऐसे जिलें हैंजिसमें कोरोना संक्रमण के मामले नहीं मिले हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने कल एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अन्य अधिकारी शामिल थे। इसमें कोरोना के खिलाफ सूक्ष्म योजना पर चर्चा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं जरिए निगरानी को मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि अब तक 2,90,401 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिनमें से 30,043 (26,331 टेस्ट आईसीएमआर की 176 प्रयोगशालाओं में और 3,712 टेस्ट 78 निजी प्रयोगशालाओं में) किए गए। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। केवल आवश्यक वस्तुओं की ही स्पलाई की जा रही है बाकी सबकुछ रेल यातायात, सड़क यातायात और वायुयातायात सबकुछ बंद है। गौरतलब है कि भारत मेंकोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोडने का प्रयास किया जा रहा है। भारत में हालांकि पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस केमरीजों की संख्या कम कर दी है। जिससे पिछले 12 घंटे में 447 केस और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 414 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय केआंकड़ों द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 12380 मामलों में से 10477 एक्टिव केस हैं। जबकि 1488 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 187 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3398 हो गई है।