324 Indians returned from China, Corona virus screening to be held at Delhi Airport: चीन से वापस लौटे 324 भारतीय,दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग

0
230

नई दिल्ली। वुहान में फैल रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने चीन से भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान भेजकर उन्हें वापस बुला लिया है। ये विमान शनीवार को सुबह भारत आया। एयर इंडिया का यह विमान शुक्रवार की दोपहर चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वुहान के लिए रवाना हुआ था। बता दें कि उड़ान में पांच कॉकपिट क्रू सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य मौजूद थे।
वुहान (चीन) से एयर इंडिया की विशेष उड़ान से भारत पहुंचे सभी 324 भारतीयों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम द्वारा कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जाएगी। बाद में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।
चीन में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने का फैसला किया है। विशेष उड़ान से लाये गये सभी 324 यात्रियों को 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा ताकि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी।