भिवानी के 323 युवा क्लबों ने मनाया अमृत महोत्सव

0
339

संजीव कुमार, भिवानी:
खेल एवं युवा विकास मंत्रालय द्वारा देश भर में नेहरू युवा केंद्रों के माध्यम से स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत एक अगस्त से 15 अगस्ततक देश के 744 जिलों में लाखों युवा क्लबों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रमेश कुमार सोनी व जिला यूथ समन्यवक मा. सतबीर रतेरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भिवानी जिला के 323 यूथ क्लबों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियां की जा रही है। इसके तहत पौधारोपण, सफाई अभियान, हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी व महान विभूतियोंं के स्टैचुओं की सफाई, निबंध व लेखन प्रतियोगिता देश भक्ति से प्रेरित गायन प्रतियोगिताएं, नाटक व नृत्य प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें बढ़-चढक? युवक व युवतियां भाग ले रहे हैं।भिवानी के युवा क्लबों से जुड़े युवक-युवतियां बिजेंद्र, अंचल, कुणाल व लोकेश ने बताया कि खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा उन जैसे युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे के लिए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच मिला है। इससे वे अपने क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा ले पाएं हैं। अपने क्षेत्र के युवाओं से मिलकर उन्होंने सफाई अभियान, पौधारोपण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाड़ा, खेल प्रतियोगिता सहित युवाओं के लिए प्रेरक कार्यक्रमों को आयोजित करने का अवसर मिला हैं। युवाओं ने बताया कि इन कार्यक्रमों से उन्हे प्रकेरणा मिली है कि उन जैसे युवक व युवतियों को अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए करना होगा, ताकि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें। इन कार्यक्रमों में शिक्षाविदे, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरणविदे, सामाकि कार्यकतार्ओं व संस्कृतिकर्मियों सहित खेल एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने का भी अवसर मिला हैं। जिससे उन जैसे युवाओं की सामाजिक सोच में परिपक्वता आई है।