जगदीश, नवांशहर: 

32 bore 3 pistols and cartridges: थाना सिटी पुलिस बंगा ने डी एस पी गुरप्रीत सिंह तथा एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर हिस्टीशीटर रुपिंदर जीत सिंह रूपा समेत 3 युवकों को बंगा की नई दाना मंडी में लूटपाट की योजना बनाते हुए काबू किया ।

Read Also: नहरों के पेयजल को बचाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक Call Of The Canals Mission

आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए तीन 32 बोर की पिस्टल तथा जिंदा कारतूस (32 bore 3 pistols and cartridges)

एसएचओ सतीश सतीश कुमार ने जानकारी देते बताया कि रुपिंद्रजीत रूपा के खिलाफ मर्डर केस के अलावा लूटपाट फिरौती के कई मामले दर्ज हैं ।मगर 2019 के बाद रूपा पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है ।आरोपों के संबंध में उन्होंने बताया कि रूपा कैलिफोर्निया से पीएचडी की डिग्री धारक है । पारिवारिक पिछोकड़ जानें तो उसका पूरा परिवार अमरीका में सैटल है ।

2 साथी मनजीत सिंह तथा बाबा भागने में हुए कामयाब (32 bore 3 pistols and cartridges)

अमरीका में कोई लड़ाई झगड़ा होने के कारण वो वापस इंडिया लौट आया तथा पिछले 7 साल से जेई लुक छिपकर रह रहा था । पुलिस ने रूपों के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें जालंधर निवासी कमल मल्होत्रा पुन्नू मजारा निवासी मानसिंह शामिल है । जबकि उसके 2 साथी मनजीत सिंह तथा बाबा भागने में कामयाब हो गए । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी ।

आरोपियों के पास से 32 बोर के 3 पिस्टल (32 bore 3 pistols and cartridges)

उधर डी एस पी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करने परन्तु उनका पुलिस रिमांड लिया जायेगा तथा उनकी योजनाओं को खंगालने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ करेगी उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 32 बोर के 3 पिस्टल हरेक के पास से बरामद । इसके पास इसके अलावा उनके पास से 3 जिंदा कारतूस भी थे ।

Read Also: लीला राम ने क्योडक में वाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर जाना लोगों का हाल,कहा : क्योडक की सभी गलियों को किया जाएगा पक्का Leela Ram Reached Valmiki Basti

Read Also: महाकाल की नगरी उज्जैन से स्वास्तिक पीठाधीश परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी जी महाराज 2 दिन के प्रवास पर पहुंचे रोहतक Presiding Officer Paramhans Dr. Awadhesh Puri

Connect With Us : Twitter Facebook