31 new cases, 286 active cases: 31 नए मामले, एक्टिव केसिज की संख्या 286

0
317

चंडीगढ़ हरियाणा में 5 अप्रैल को कोरोना के 31 नए मामले आए हैं और अब तक आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 548 हो चुकी है। आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। नए मामलों में सबसे ज्यादा 11 मरीज गुरुग्राम में रिपोर्ट हुए हैं तो 8 झज्जर में। वहीं सोनीपत में 5 और करनाल में 3 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है। यमुनानगर में 2 तो पानीपत और फरीदाबाद में 1-1 नया मामला सामने आ है। बीमारी से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीमारी से ठीक हो डिस्चार्ज हो 279 घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केसिज की संख्या 286 है।