Bhiwani News: पांच साल बाद भिवानी से चरखी दादरी तक 32.24 लाख में होगा 31 किलोमीटर फोरलेन का कायाकल्प

0
72
Bhiwani News: पांच साल बाद भिवानी से चरखी दादरी तक 32.24 लाख में होगा 31 किलोमीटर फोरलेन का कायाकल्प
Bhiwani News: पांच साल बाद भिवानी से चरखी दादरी तक 32.24 लाख में होगा 31 किलोमीटर फोरलेन का कायाकल्प

Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी से चरखी दादरी तक के बीच के 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे के जल्दी ही अच्छे दिन आने वाले हैं. 5 साल बाद इस हाइवे का 32.24 लाख के बजट से कायाकल्प किया जाएगा. दादरी मंडल द्वारा इस हिस्से की मरम्मत के लिए रूपरेखा तैयार कर दी गई है. बजट की मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बाद, टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

पंचकूला की कंपनी को मिला जिम्मा

पंचकूला की कंपनी मान बिल्डर्स को इसके जीर्णोद्धार का काम सौपा गया है. आने वाले 5 सालों तक इसके मेंटेनेंस और रखरखाव की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी की रहेगी. इसके मरम्मत में 6 महीने से 2 साल का समय लग सकता है. बता दें कि साल 2019 में भिवानी से चरखी दादरी तक 31 किलोमीटर की सड़क को फोरलेन करने का काम किया गया था. यह मार्ग नारनौल- महेंद्रगढ़ को भिवानी और चरखी दादरी से जोड़ने का काम करता है. जब से यह बना है तब से इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है.

इसके जिस हिस्से की सड़क सबसे ज्यादा खराब हालत में है, वहां पर कंपनी द्वारा सबसे पहले काम शुरू किया जाएगा. चरखी दादरी स्थित भिवानी चौक पर जहां ओवरलोड वाहन ज्यादा आते हैं, वहां सीसी पैटर्न पर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.

अधिकारी ने दी ये जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए राहुल, कनिष्ठ अभियंता, मंडल चरखी दादरी एनएच भिवानी ने बताया कि NH148B के भिवानी से चरखी दादरी फोरलेन के 31 किलोमीटर के हिस्से का 32.24 लाख रुपए की लागत से मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा. इसके लिए पंचकूला की कंपनी मान बिल्डर्स को ऑर्डर दिया जा चुका है. इसके अलावा, अगले 5 सालों तक इसके रखरखाव का जिम्मा कंपनी द्वारा किया जाएगा. जल्दी इसका काम शुरू करवा दिया जाएगा.