अशोक शर्मा, समालखा :
गुरुद्वारा नानक दरबार साहब मॉडल टाउन में संगत द्वारा बड़े सत्कार के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए गए। इस अवसर पर गुरु चरणों के दास भाई जगतार सिंह बिल्ला ने कहा भाई तारू सिंह जी अपनी जान हथेली पर रखकर बेघर हुए सिंहों को गुप्त मार्ग द्वारा अन्न-पानी पहुंचाने की सेवा करते रहे। इसी क्षेत्र में इनके एक विरोधी ने भाई तारू सिंह जी के विरुद्ध जकरिया खान के कान भरने शुरू कर दिए कि भाई तारू सिंह जी सिंहों को पनाह और भोजन देते हैं। बिना किसी पड़ताल के भाई तारू सिंह को गिरफ्तार करने के हुक्म जारी हो गए।
भाई तारू सिंह जी को केश कटवा कर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा गया। तो इन्होंने उत्तर में कहा,ह्यह्यमैं शीश कटवा सकता हूं,मगर परमात्मा की दी प्यारी व पवित्र दात ह्यकेशह्ण नहीं कटवा सकता। इस अवसर पर श्याम सिंह,गुंजन बजाज,नारायणदास,आशा अरोड़ा,शशि बजाज,रूबी कौर,सरोज रानी,वर्षा रानी आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.