300 police personnel conducted test, all reports negative: 300 पुलिस कर्मियों कराया गया टेस्ट , सभी की रिपोर्ट निगेटिव

0
278
नोएडा। जनपद में संक्रमण का सर्वाधिक खतरा फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को है। इसमे पुलिस कर्मी भी शामिल है। शुक्रवार को सेक्टर 49 का एक आरक्षी जो कि सेक्टर 51 चौकी के नाके पर ड्यूटी कर रहा था वह कोरोना से संक्रमित हो गया। इसके अलावा फेज-3 नोएडा में कार्यकरने वाली आरक्षी जोकि पर्थला शेल्टर होम पर ड्यूटी पर था वह भी पाजिटिव पाया गया। इन दोनों के सम्पर्क मे आने वाले कुल 30 व्यक्तियो को क्वारंटाइन किया गया है और इनके सैंपल भेजे जाएंगे।
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस में अभी तक 300 पुलिस कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है सभी का रिजल्ट निगेटिव आया है। पुलिस द्बारा विशेष सावधानी बरती जा रही है जिसके तहत वे कर्मचारी जो 50 वर्ष की आयु से अधिक हैं एवं गर्भवती महिला कर्मचारी उन्हे संवेदनशील स्थानो पर ड्यूटी हेतू नहीं लगाया गया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर, गलब्ज, मास्क आदि वितरित किये जा रहे है एवं पुलिस कर्मियो को अपनी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतू निरंतर सचेत किया जा रहा है। बताया गया कि दो पुलिस कर्मियों के अलावा डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय मे तैनात एक आरक्षी भी पॉजिटिव पाया गया है ,उनके पिता जी स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत है जिनसे सम्पर्क मे आने पर उनको एवं उनकी माता को कोविड हुआ है,उनके साथ कार्य करने वाले सभी लोगो का टेस्ट कराया गया जो कि नेगेटिव है। अच्छी बात यह है कि यूपी 112 की गाडी पर ड्यूटी करने वाले उनि कोविड-19 पॉजिटिव हुये थे, जो कि स्वस्थ होकर 21 मई को डिस्चार्ज हो चुके है, उनका कांटेक्ट ट्रैसिग करने पर पाया गया था कि उनको इन्फेक्शन अपनी बहू की डिलिवरी के दौरान गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल से हुआ था, जांच में उनके साथ डयूटी करने वाले सभी लोग नेगेटिव पाये गये थे।