नई दिल्ली। भारत मेंजल्द ही कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारी देश में तेजी चल रही है। प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण के लिए भारत को एक बड़ी धनराशि खर्च करनी होगी। गावी वैक्सीन अलायंस के अनुमान के मुताबिक, कोवाक्स ग्लोबल वैक्सीन-शेयरिंग स्कीम के तहत मदद मिलने के बावजूद भारत को पहले फेज में 103.11 अरब रुपए से 132.57 अरब रुपए खर्च करने होंगे। अमेरिका के बाद भारत ही सबसे अधिक संख्या में कोरोना संक्रमितों की संख्या है। देश मेंअगले छह से आठ महीनों में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी में है। एस्ट्राजेनेका, रूस के स्पूतिक, जायडस कैडिला और देसी भारत बायोटेक के टीके लगाए जा सकते हैं। रॉयटर्स की ओर से रिव्यू कि गए डॉक्युमेंट्स में बताया गया है कि विशाल आबादी के टीकाकरण के लिए भारत के सामने फंडिंग की कितनी बड़ी चुनौती है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और जोखिम वाले लोगों के टीकाकरण के लिए 60 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी। यदि भारत को वैक्सीन के 19-25 करोड़ शॉट्स कोवाक्स फैसिलिटी के तहत मिल जाते हैं तो सरकार को बाकी के डोज पर 1.4 अरब डॉलर (103.11 अरब रुपए) खर्च करने होंगे।