गुरदासपुर: वन महोत्सव में एक ही दिन में लगाए गए 30 हजार पौधे

0
358
गगन बावा, गुरदासपुर:
पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए जहां पौधे लगाने जरूरी हैं, उसके साथ ही पौधों की संभाल करना भी बहुत जरूरी है। यह बात डीसी मुहम्मद इश्फाक ने आज पवन कुमार आईटीआई लड़के गुरदासपुर में मनाए गए जिला स्तरीय वनमहोत्सव में पौधे लगाने के बाद कही। इस दौरान जरनैल सिंह बाठ डिविजनल जंगलात अधिकारी, बिक्रमजीत सिंह जंगलात अधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिले भरे के स्कूलों, गांव व शहरों की सार्वजनिक स्थानों, पुलिस थानो व पुलिस लाइनों के अलावा सड़कों के किनारे एक ही दिन में 30 हजार पौधे लगाए गए। यह वन महोत्सव श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित था।
डीसी मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है, जिसके तहत आज गुरदासपुर जिले में भी वन महोत्सव मनाया गया है। जिले की सभी 25 आईटीआईज को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से प्लांटेशन करवाई जाएगी जिसके तहत हर आईटीआई के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर 10-10 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी संभाल की जाएगी।
डीसी ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए मिलकर साथ चला जाए और सामूहिक सहयोग से ही हम आने वाली पीढ़ी को साफ सुथरा वातावरण मुहैया करवा सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अलावा समाज सेवी संस्थाओं द्वारा वातावरण की संभाल के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डिविजनल जंगलात अधिकारी जरनैल सिंह बाठ ने बताया कि जंगलात विभाग गुरदासपुर द्वारा जिले में करीब 20 समाज सेवी संस्थाओं व विभागों के सहयोग से आज जिले में 30 हजार पौधे लगाए गए हैं और विभाग द्वारा पहले भी जिले में पांच लाख 90 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।