Faridabad News: कांग्रेस की सरकार आने पर होगी 30 घोटालों की जांच: दीपेंद्र हुड्डा

0
116
दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने के मुख्यमंत्री के ऐलान पर तंज कसते हुए कहा कि अब 35 दिन में कौन सी फसल आ रही है, जिसका ये एमएसपी देंगे, क्योंकि उसके बाद चुनाव में भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की आ रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर भाजपा की 10 साल की सरकार में हुए करीब 30 घोटाले की जांच कराई जाएगी। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट, जबकि यह सवाल भाजपा से पूछना चाहिए कि जब लड़ाई का वक्त(लोकसभा चुनाव) आया, तो उससे एक महीने पहले सेनापति को ही क्यों बदल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि साढ़े 9 साल सरकार चलाने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उन्हें बदलना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा से यह पूछा जाए कि मनोहर लाल और ओपी धनखड़ की आपस में कितनी बनती थी।