30 Russian Artists Reached Brahmakumaris Panipat : पानीपत में पहुंचा 30 रशियन कलाकारों का डिवाइन लाइट ग्रुप 

0
238
30 Russian Artists Reached Brahmakumaris Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),30 Russian Artists Reached Brahmakumaris Panipat , पानीपत 10 मार्च को ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में होने जा रहा है भव्य कार्यक्रम। जानकारी देते हुए जी.आर.सी. के निदेशक बीके भारत भूषण ने बताया की यह वही रशियन कलाकारों का ग्रुप है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति भवन में भी अपनी संस्कृतिक प्रस्तुति दी थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जब कुछ वर्ष पूर्व करनाल में इन विदेशियों की कला को देखा तो दिल से सराहना की थी। कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए बीके भारत भूषण ने कहा की 10 मार्च को सुबह 10:30 बजे से 1:00 तक यह कार्यक्रम आसन गांव के पास स्थित ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान मानसरोवर कैंपस में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा और विषय रहेगा “दैवी संस्कृति से राम राज्य की ओर”। इस ग्रुप की संयोजिका और क्षेत्रीय सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गैर-सरकारी संगठन “सेंट” के निदेशक ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी संतोष दीदी ने बताया कि यह पूरा ग्रुप भारतीय संस्कृति से प्रभावित है और इनका खान पान एकदम शुद्ध है। यह रोज मेडिटेशन करने वाले योगी तपस्वी आत्माएं हैं, जो जन-जन को अपनी सांस्कृतिक कला के माध्यम से ईश्वरीय संदेश देते हैं