30 Medical Students In Ukraine शहीद भगत सिंह नगर व होशियारपुर जिले के 30 मेडिकल स्टूडेंट की यूक्रेन में होने की पुष्टि

0
597
30 Medical Students In Ukraine

30 Medical Students In Ukraine

  • पंजाब सरकार के अलावा पंजाब भाजपा ने भी जारी किया हेल्पलाईन नंबर
    जगदीश, नवांशहर ।
    रूस -यूक्रेन युद्ध के कारण पंजाब से डाकटरी की पढाई करने गए छात्र -छत्राए मुश्किल में है। कुछ पैदल चल कर बार्डर तक पहुँच बना रहे है तो कोई बंकर में छिप कर जान बचा रहे है। कहीं सेना मदद कर रही है कहीं भूख प्यास की तडफ के साथ पानी बिस्कुट से गुजारा चल रहा है। मोबाइल फोन से पैरेंटस बच्चों के संपर्क में है ।

हालत पर नजर है। बच्चों के जीवन के लिए मां बाप चिंतंत है। सरकार से गुहार लगाई कि बच्चों को सुरक्षित वतन लाया जाए। इस कडी में भारत सरकार -पंजाब सरकार ने पहलकदमी की है। पंजाब के 24 जिलों में नोडल अफसर लगाए है । ईमेल के साथ मोबाइल हेलपलाइणंबर जारी करके खाका तैयार करके भारतीय दूतावास कि भेजा जा रहा है जिस से विदेश यूक्रेन गए भारतीय बच्चों को वापस लाया जा सके।

ये स्टूडेंट हैं यूक्रेन में 30 Medical Students In Ukraine

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम तक नवांशहर से दस तथा जिला होशियारपुर के 20 बच्चों के यूक्रेन में होने की जानकारी मिली है। जिसे भरतीय दूतावास को भेजा गया है। नवांशहर के जिन बच्चों की सूचना प्रशासन को मिली उनमें बलाचौर की नीता राणा, नवांशहर के सुमित पुरी, नगर के हरगोविंद, अशीश कुमार सोढी नवांशहर , गांव हियाला के रजिंदर कुमार, गांव बखलोर के मिशू राणा, मल्लपुर अडका निवासी गुरबखश कौर, शहबाज, गुरकीरत सिंह गांव पल्लोयां खुरंद, गढी भारटा के जतिंदर कुमार व मोनिका कुमारी शामिल है।

30 Medical Students In Ukraine

उधर जिला होशियारपुर की डीसी अपनीत रियात ने जानकारी दी है कि जिले के बीस स्टूडेंट्स की यूक्रेन में होने की जानकारी मिली है जिसमे गांव खडका की नलिनी कोर, मुकेरिया सिटी की जय इंद्रप्रीत कौर , हाजीपुर की करिशमा चौधरी, गांव धनोया की जासमीन कौर , गांव हरदोखानपुर के अंकित कालियां, होशियारपुर के मोह्लला विज्य नगर के अमित बग्गा, गांव फुगलाणा की पूनम केशव, राधा स्वामी कलोनी दसूहा निवासी तेजवीर कौर, गांव खिच्चलियां बंसतविहार (मुकेरिया) के गुरलीनपाल कौर, गांव नत्थूवाल सुंगधा राणा, गांव संगो कतराला की चाहत ना्गला, फतेहपुर की बलजिदर ठाकुर, हलेर जनार्दना के अदिति ठाकुर, गांव टांडा राम सराय की अमनप्रीत सिंह , गांव ब्बोबाल छनिन्या (दसूहा) के नवनीत कौर घुम्मण, गढशंकर के गा्व ऐमा जट्टा के बलजार सिंह , गांव टांडा चूडीयां के राबिता सिंह खासरिया, गांव ढोलाखेडा के पार्थ शर्मा, दसूहा सिटी वार्ड 7 के गुविंदर सिंह है।

30 Medical Students In Ukraine

शहीद भगत सिंह नगर के डीसी विशेष सांरगल, जिला होशियारपुर डीसी अपनित रयात ने का कि जो सूचना मिली, सभी बच्चों के नाम पासपोर्ट नंबर कालेज नाम ग्रुह विभाग पंजाब व भारतीय दूतावास भेजे गए है। होशियारपुर जिले से संबंधित हेलपलाइन नंबर 01882- 220301/ 94173-55560 पर सूचना दे। जिला नवांशहर से संबंधित 90417- 62008,84370- 03918, 01823- 223524 पर चोवीस घंटों सपर्क के लिए उपलब्ध है। उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी हैलप नंबर 95177-75202/95177-75203 जारी किया है।

30 Medical Students In Ukraine

Read Also : Encounter In Bijapur बीजापुर में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर : छत्तीसगढ़ पुलिस

Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर

Connect With Us : Twitter Facebook