30 May Weather Update: उत्तर भारत में दो दिन तक बारिश व आंधी का अनुमान, चंडीगढ़ में बारिश ने तोड़ा 2 साल का रिकॉर्ड

0
279
30 May Weather Update
गुरुग्राम में सोमवार को भारी बारिश के बाद जलभराव वाली सड़क से गुजरते वाहन।

Aaj Samaj (आज समाज), 30 May Weather Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत में बारिश व आंधी-तूफान से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि दिल्ली के अलावा पंजाब-हरियाणा व राजस्थान में दो दिन तक कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश के साथ आंधी चलने का अनुमान है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड औ जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच से छह दिन तक लू चलने की संभावना भी नहीं है। पांच दिन बाद तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है।

  • देश के ज्यादातर हिस्सों में 5 से 6 दिन तक नहीं चलेगी लू

चंडीगढ़ में कल शाम कुछ ही घंटों में 27.9 एमएम बारिश दर्ज

चंडीगढ़ में सोमवार शाम को झमाझम बारिश ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुछ ही घंटों में 27.9 एमएम बारिश हुई, जो पिछले दो साल में मई में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। 2022 में 23 मई को 11.5 एमएम बारिश हुई थी और 14 मई 2021 को 31.8 एमएम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे से देर रात तक बारिश जारी रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।

हरियाणा व दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चलने के आसार

हरियाणा व दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से पहले के 24 घंटों में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कुछ तटवर्ती इलाकों और पूर्वोत्तर के राज्यों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी यूपी में 60-70 किमी की रफ्तार से हवा भी चली।

हिमाचल में दो जून तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में दो जून तक मौसम खराब बना रहने का अनुमान है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी और अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई।

सुबह शिमला में नौ एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मंडी में 25, भुंतर में नौ, सुंदरनगर में छह, कुफरी में 11 और मशोबरा में पांच एमएम बारिश हुई है। ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते गेहूं, व लहसुन आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। 31 मई तक बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का जारी रहने की संभावना है। दो जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी है वहीं चार जून तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे ठंड बढ़ गई है।

उत्तराखंड : ग्लेशियर खिसकने से रुकी रही हेमकुंड साहिब यात्रा

उत्तराखंड में जोशीमठ के अटलाकुड़ी में सोमवार को ग्लेशियर खिसककर हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर आ गया, जिससे सुबह करीब दो घंटे तक यात्रा बाधित रही। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सेवादार और एसडीआरएफ के जवानों ने बर्फ हटाई, जिसके बाद करीब 1900 तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  Sidhu Moosewala की मंगेतर ने किया कभी शादी न करने का ऐलान

यह भी पढ़ें :  Malaika Arora: इस बार हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मलाइका, ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन स्विमिंग पूल में सेक्सी अदाओं से हर किसी को किया मदहोश

यह भी पढ़ें :  75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं

Connect With Us: Twitter Facebook