30 jihadists including 60 jihadis killed in clashes in Syria: सीरिया में संघर्ष में 30 जिहादी सहित 60 लड़ाके मारे गए

0
210

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमोत्तर सीरिया में सत्ता समर्थकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में मंगलवार को 60 लड़ाके मारे गए। सीरिया के पूर्व अल-कायदा संगठन के नेतृत्व वाले जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम ने जनवरी से इदलिब प्रांत के साथ ही पड़ोसी हामा, अलेप्पो और लटाकिया प्रांतों के अधिकतर हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है। क्षेत्र में कई अन्य सशस्त्र विद्रोही समूह भी सक्रिय हैं।