सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमोत्तर सीरिया में सत्ता समर्थकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में मंगलवार को 60 लड़ाके मारे गए। सीरिया के पूर्व अल-कायदा संगठन के नेतृत्व वाले जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम ने जनवरी से इदलिब प्रांत के साथ ही पड़ोसी हामा, अलेप्पो और लटाकिया प्रांतों के अधिकतर हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है। क्षेत्र में कई अन्य सशस्त्र विद्रोही समूह भी सक्रिय हैं।