Haryana Congress News: हरियाणा कांग्रेस के 30 नेता दिल्ली रवाना

0
14

लोकसभा नतीजों पर राहुल-खड़गे से चर्चा
Haryana News (आज समाज)चंडीगढ़: कांग्रेस आलाकमान आज दिल्ली में हरियाणा के नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेगा। इस बैठक में हरियाणा के 30 नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इस बैठक में हरियाणा के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट आलाकमान के सामने रखेंगे। इस बैठक में 10 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, सांसद, 3 बार के विधायक, 3 बार के पूर्व विधायक, कांग्रेस प्रदेश सचिव समेत कुल 30 नेताओं को बुलाया गया है। खड़गे और राहुल इस बैठक में कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का संदेश देंगे। बैठक का फोकस पार्टी में गुटबाजी को दूर करना होगा। इसमें सबकी नजर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा पर है।

बैठक में हुड्डा और शैलजा पर रहेगी सबकी नजर

इस बैठक में सबकी नजर हुड्डा और शैलजा पर है। दोनों हाईकमान के सामने अपनी रिपोर्ट भी पेश करेंगे। शैलजा हुड्डा खेमे पर कमजोर प्रत्याशी उतारने, लोकसभा चुनाव की रणनीति में उनकी अनदेखी करने, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष पर पक्षपात करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल करने जैसी बातें सामने रख सकती हैं। भूपेंद्र हुड्डा हाईकमान के सामने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बढ़त, कांग्रेस का बढ़ा वोट प्रतिशत और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में खुली छूट मिलने पर सरकार बनाने का मुद्दा रख सकते हैं।

बीरेंद्र सिंह पहुंचे दिल्ली

माना जा रहा है कि हरियाणा के जिन 30 संभावित नेताओं को बैठक में बुलाया गया है, उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। पहले जानकारी आ रही थी कि बीरेंद्र सिंह को दिल्ली नहीं बुलाया गया है। हालांकि अब बीरेंद्र सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं।

SHARE