Shimla News : केंद्र सरकार से प्राप्त 30 करोड़ जल्द लौटाए जाएंगे : हर्षवर्धन

0
58
केंद्र सरकार से प्राप्त 30 करोड़ जल्द लौटाए जाएंगे : हर्षवर्धन
केंद्र सरकार से प्राप्त 30 करोड़ जल्द लौटाए जाएंगे : हर्षवर्धन
Shimla News (आज समाज)शिमला। उद्याेग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा ह‌ै कि‌ मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केंद्र सरकार से प्राप्त हुई 30 करोड़ रुपए की धनराशि शीघ्र लाैटाई जाएगी।‌ चौहान ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना बंद किए जाने के मामले में विपक्षी भाजपा राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने ऐसे निजी अस्पतालों को हिम केयर योजना के लिए इंपेनलमेंट कर दिया था, जिनमें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि हिम केयर याेजना में जैसे ही सरकार को फर्जीवाड़ा होने की शिकायतें मिली, सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि इस योजना में हिमाचल सरकार का पैसा भी खर्च नहीं होता है।
आयुष्मान योजना में 85 करोड़ का बजट खर्च हुआ, जिसमें से 45 करोड़ केंद्र और 40 करोड़ हिमाचल सरकार ने हिस्सा दिया है। हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा से घबराती नहीं है। 29 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले सत्र में आने वाले विषयों का सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा। इस बार मानसून सत्र के दौरान दस बैठकें प्रस्तावित हैं।