30 जुलाई से संचालित होगी डीएलएड नियमित, रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं

0
68

कुरुक्षेत्र 30 जून हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई 2024 से करवाया जा रहा है। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई से 22 अगस्त 2024 तक करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।