3 Youths Arrested For Selling Illegal Liquor : अलग- अलग स्थान पर अवैध शराब बेचते 3 युवक गिरफ्तार – 39 बोतल अवैध शराब बरामद

0
169
3 Youths Arrested For Selling Illegal Liquor
एएसपी मयंक मिश्रा
Aaj Samaj (आज समाज),3 Youths Arrested For Selling Illegal Liquor,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोमवार को अलग- अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 39 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।
  • शराब तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी

16 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम अभियान के तहत सोमवार को सिवाह गांव स्थित बस अड्डे पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव नांगल खेड़ी में शमशान रोड़ पर दुकान में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दबिश देकर शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अनिल पुत्र पाला राम निवासी काछवा करनाल हाल किरायेदार गांव नांगल खेड़ी के रूप में बताई।

मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई

इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम ने सौंधापुर नाले के पास दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रवि पुत्र महावीर पीपल वाली गली जाटल रोड को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 7 बोतल 8 अध्धे अवैध देसी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की दूसरी टीम ने ज्योति नगर में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी आकाश पुत्र जयलाल निवासी बतरा कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12 अध्धे व 22 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

अभियान निरंतर जारी रहेगा

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।