पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक 3 वर्षीय बच्चे ने गलती से टॉयलेट क्लीनर पी लिया, जिसके प्रभाव से बच्चे की मौत हो गई। टॉयलट क्लीनर शौचालय में दूसरी बोतल में रखा था। परिजनों ने गलती से इसे पीने की बात कही है। सेक्टर-13-17 थाना की पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना जिले के गांव अजीजुल्लापुर की है। मृतक बच्चे का परिवार मूल रूप से बिहार के सुपौल का रहने वाला है। बच्चा परिवार के साथ 3 दिप पहले की पानीपत आया था।
पानी की बोतल में रखा था टॉयलेट क्लीनर
मृतक के पिता सुहैल ने बताया कि वह यहां पर काम की तलाश में आया था। वह जानकार के साथ गांव अजीजुल्लापुर में किराये के मकान में रहता है। उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें सबसे छोटे बेटे शोएब की उम्र तीन साल थी। सुहैल ने बताया कि शनिवार देर शाम को को शोएब घर के बाहर खेल रहा था।
कुछ देर बाद वह घर पर आया और उसने पानी समझकर बोतल में रखे टॉयलेट क्लीनर को पील लिया। टॉयलेट क्लीनर के बाद बच्चे की हालत खराब हो गई। परिजन बच्चे को लेकर नागरिक अस्पताल पहंचे। चिकित्सकों ने बच्चे का उपचार शुरू किया।
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों का कहना है कि पहले तो बच्चे की हालत में सुधार हुआ। लेकिन देर रात को करीब तीन बजे एक बार फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 13/17 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन