नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है और आखिरी डेट से पहले इन दिग्गजों ने बीसीसीआई को अपना आवेदन भेज दिया है। भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन के साथ-साथ पूर्व आॅफ स्पिनर राजेश चौहान और बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अमय खुरसिया ने बीसीसीआई को चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन भेजा है।
भारत की टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके इन तीनों दिग्गजों ने इस बात की पुष्टि कराई है कि उन्होंने सलेक्शन कमेटी में जगह पाने के लिए आवेदिन किया है। बीसीसीआई ने इन आवेदनों के लिए आखिरी तारीफ शुक्रवार 24 जनवरी रखी थी। इससे पहले इन लक्ष्मण, राजेश और अमय ने अपना आवेदन बोर्ड को भेज दिया है। बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा को बाहर कार्यकाल पूरा होने पर बाहर कर रही है, जबकि सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गांधी चयनसमिति में अगले एक सीजन के लिए बने रहेंगे।
भारतीय टीम में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप के हीरो रहे लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन इस पद के लिए रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 20 साल तक बतौर कॉमेंटेटर काम किया है। इसके अलावा वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। वहीं, आईसीसी की क्रिकेट कमेटी भी उन्होंने भूमिका निभाई है। जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी चयनकर्ता के रूप में बीसीसीआई के साथ काम करने की इच्छा जताई है। हालांकि, इन दोनों दिग्गजों ने क्या बोर्ड को आवेदन भेजा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन ने कहा है, मैंने अपने परिवार को बताया है कि मैंने नेशनल सलेक्टर के पद के आवेदन करने का फैसला किया है। यदि, बीसीसीआई अवसर मुझे देती है तो मैं बदलाव लाने की कोशिश करूंगा। मुझे भरोसा है कि अगर मुझे चार साल राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मिलते हैं तो भारतीय टीम को स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ तीनों विभागों में बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत कर दूंगा। यहां तक कि युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज की खोज भी शिवरामकृष्णनन ने ही की थी। 21 टेस्ट और 35 वनडे मैच खेलने वाले राजेश चौहान ने कहा है, मैंने पिछली बार भी इस पद के लिए आवेदन किया था। मैं चयनकर्ता की जॉब के लिए काफी दिलचस्पी रखता हूं और इस बार आशा है कि मेरे नाम पर विचार किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.