आज समाज डिजिटल, सिरसा:
3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog: ओढां के पास एनएच 9 पर शनिवार सुबह घनी धुंध के कारण रोडवेज की बस,इनोवा व ट्रैक्टर आपस में टकरा गए। भगवान का शुक्र रहा कि तीनों ही वाहनों में सवार लोगों को चोटें नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर ओढां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हिसार रोड पर भी सुबह पंजाब रोडवेज की बस से बाइक टकरा गया। हादसे में बाइक सवार बाल बाल बच गया।

सिरसा से डबवाली जा रही थी रोडवेज की बस 3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जिलेभर में घनी धुंध पड़ रही थी। सिरसा से डबवाली जाने के लिए रोडवेज की बस रवाना हुई। चोरमार के पास ट्रैक्टर ट्राली रोड क्रास कर रही थी। इसी दौरान इनोवा गाड़ी उससे टकरा गई। इनोवा को बचाने हुए रोडवेज बस ट्राली से जा टकराई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। वाहनों के टकराने से रोड पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।