3 suspected of corona virus in Delhi admitted to RML hospital:  दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध आरएमएल अस्पताल में भर्ती

0
271

नई दिल्ली। करोना वायरस एक खतरनाक वायरस है जिसने अब तक चीन में 80 जानें ली हैं। एनसीओवी कोरोना वायरस से 11 देशों में दशहत फैली है। इस वायरस की पहुंच भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार में होने के बाद अब दिल्ली में भी हो गई है। यूपी के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में दस बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। इंडो-नेपाल स्पेशल बार्डर पर कड़ी सतर्कता बरती जाए। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका में तीन लोगों को आरएमएल अस्पताल के अलग वॉर्ड में निगरानी में रखा गया है। आरएमएल अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में भर्ती इन तीन मरीजों की उम्र 24 से 48 वर्ष के बीच की है। उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। इनमें से दो व्यक्ति दिल्ली के निवासी हैं। यूपी बिहार में अब तक पांच संदिग्ध मरीज मिले हैं। बिहार में चार और यूपी में एक संदिग्ध मरीज की पहचान हुई है। चीन के तिआन्जिन प्रांत से छपरा आई शोध छात्रा को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एकांत वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो संदिग्ध सीतामढ़ी और एक मुजफ्फरपुर का निवासी है। मुजफ्फरपुर निवासी संदिग्ध का चीन से लौटने के बाद दिल्ली में इलाज चल रहा है। वहीं, सीतामढ़ी निवासी एक अन्य मरीज अभी चीन में ही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के महराजगंज के एक छात्र चीन से घर वापस आया और शनिवार देर रात अधिकारी जांच के लिए उसे जिला अस्पताल ले आए। उसे एकांत वार्ड में निगरानी में रखा गया है।