होली पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
Special Train (आज समाज) अंबाला: रेलवे विभाग ने चंडीगढ़-अंबाला से गोरखपुर के लिए 3 स्पेशल टेÑनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें 6 से 21 मार्च तक चलेंगी। होली के त्योंहार के चलते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

इनमें चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए एक, जबकि अंबाला कैंट से मऊ और गोरखपुर के लिए 2 विशेष ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यात्रियों की संख्या अधिक होने पर इनके ट्रेन के चक्कर या फिर ट्रेन के डिब्बों को बढ़ाया जा सकता है।

6 मार्च से चलेंगी ट्रेन

पहली ट्रेन 6 मार्च को गाड़ी संख्या 04504 चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे चलेगी, अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04503 गोरखपुर से रात 10:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

अंबाला कैंट से मऊ के लिए स्पेशल ट्रेन 6 से 28 मार्च तक 4-4 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 05301 मऊ से 6 मार्च को सुबह 4 बजे रवाना होकर शुक्रवार देर रात 12:05 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 05302 अंबाला कैंट से शुक्रवार रात 1:40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे मऊ पहुंचेगी।

रद्द रहेगी मालवा एक्सप्रेस

12920 और 12919 मालवा एक्सप्रेस तीन दिन और निरस्त रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 7 मार्च के बाद ट्रेन के आगे के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। 46 दिन चले महाकुंभ के कारण उत्तर रेलवे की समस्या सारिणी पूरी तरह लडखड़ा गई थी। अब जैसे तैसे वह पटरी पर आई है।

दो माह से ट्रेनें 12 घंटे से भी अधिक समय की देरी से चली। अब सामान्य देरी से ट्रेनें संचालित हो रही हैं। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज गोयल ने बताया कि महाकुंभ की वजह से ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें हुई थी। अब धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो रहीं हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार