Haryana News: हरियाणा में एक साथ 3 सगे भाइयों को मिली टीचर की पोस्ट पर सरकारी नौकरी, परिजनों में छाई खुशी

0
84
हरियाणा में एक साथ 3 सगे भाइयों को मिली टीचर की पोस्ट पर सरकारी नौकरी
हरियाणा में एक साथ 3 सगे भाइयों को मिली टीचर की पोस्ट पर सरकारी नौकरी

Haryana Staff Selection Commission, नूंह : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हाल ही में TGT भर्ती का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें नूंह जिले के गांव साकरस के 3 सगे भाइयों ने टीजीटी अध्यापक की नौकरी हासिल कर इतिहास कायम कर दिया है. यह पहला मौका है, जब किसी एक भर्ती में एक जैसी पोस्ट पर 3 सगे भाई एक साथ सरकारी नौकरी में शिक्षक लगे हो. माना जा रहा है कि यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो सकता है.

किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद और तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने TGT के पद पर सरकारी नौकरी हासिल की है. इन्होंने गांव के सरकारी स्कूल से कक्षा दसवीं और दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. इसके बाद विभिन्न महाविद्यालयों से आगे की पढ़ाई पूरी करते हुए जीवन में कामयाबी हासिल कर अपने परिजनों का नाम रोशन कर दिया है.

27 जुलाई को जारी हुआ था रिजल्ट

HSSC द्वारा साल 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे. इस साल मई और जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद और इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है.

परिजनों में छाई खुशी

किसान हाजी सहाबुद्दीन ने बताया कि मेवात कैडर शिक्षक की सूची में मेरे 3 लड़कों ने एक साथ सरकारी नौकरी हासिल की है. हमारे परिवार के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि मेरा चौथा बेटा भी शिक्षक बनने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने अपने बेटों की नौकरी के लिए किसी को 1 पैसा तक देने की जरूरत नहीं पड़ी. सभी बच्चों की मेहनत रंग लाई है.

BJP सरकार में संभव: औरंगजेब

हरियाणा हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष औरंगजेब ने कहा कि यह मेवात के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि मेवात जैसे पिछड़े जिले से एक साथ 3 सगे भाई शिक्षक बने हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल बीजेपी सरकार में ही मुमकिन है कि कोई भी बच्चा अपनी काबिलियत के दम पर बिना पर्ची- खर्ची के किसी भी सरकारी नौकरी पर लग सकता है. BJP सरकार ने सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और इसी की बदौलत आज गरीब परिवारों के बच्चे सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं.