आईएमटी थाना प्रभारी, मुंशी व हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर ने आईएमटी थाना प्रभारी, मुंशी व हेड कांस्टेबल को संस्पेड कर दिया है। यह कार्रवाई बाइक चोरी की एफआईआर न लिखने पर की गई। अधिकारी शिकायतकर्ता को 20 दिन तक चक्कर कटा रहे थे, लेकिन उसकी बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर को मामले से अवगत कराया। इस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मचारी इस तरह की लापरवाही कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

8 फरवरी को कंपनी की पार्किंग से चोरी हुई बाइक

बिहार के शाहबाजपुर गांव निवासी राजीव कुमार ने आईएमटी मानेसर थाना पहुंच कर शिकायत दी थी कि वह गांव बसई थाना सेक्टर 96 में किराए पर रहता है। वह सेक्टर-4 स्थित एफए होम एंड अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। 8 फरवरी को वह अपनी बाइक (एचआर-26 एफके-9876) को लेकर अपनी ड्यूटी पर गया था। सुबह 9:30 बजे उसने अपनी काले रंग की बाइक कंपनी की पार्किंग में खड़ी की। शाम को ड्यूटी खत्म करके करीब रात 11:00 बजे बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी।

एफआईआर दर्ज कराने के लिए काटे थाने के चक्कर

शिकायतकर्ता राजीव ने बताया कि इसके बाद वह वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आईओ सुरेंद्र और मुंशी रविंद्र उसे आज कल आज कल बोल कर टालते रहे। इससे पहले उसने फोन पर एसएचओ देवेंद्र सिंह को भी अपनी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। परेशान होकर उसे पुलिस कमिश्नर के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को फोन कर कहा- तीनों को सस्पेंड करो

राजीव कुमार ने आगे बताया कि अपनी शिकायत लेकर वह 31 मार्च को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसवालों ने पुलिस कमिश्नर से मिलवाया। पुलिस कमिश्नर ने तसल्ली से मेरी बात सुनी और मेरे सामने ही मानेसर के डीसीपी को फोन लगाया। सीधे कहा कि तीनों को सस्पेंड कर दो। साथ ही मेरी शिकायत लेकर उसे मानेसर भेज दिया। इसके बाद मेरे पास डीसीपी का कॉल आया और सीपी आॅफिस में एक अप्रैल को बुलाया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट का गाना ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ बैन