Hisar News: हिसार में कार से 3 कट्टे डोडा पोस्त बरामद

0
199
हिसार में कार से 3 कट्टे डोडा पोस्त बरामद
हिसार में कार से 3 कट्टे डोडा पोस्त बरामद

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के अग्रोहा चौक से बुधवार देर रात हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक कार से नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपी कार में अपनी पत्नी के साथ सवार था और सर्विस स्टेशन पर गाड़ी को धुलवाने के लिए लेकर गया। वहां युवक अपनी पत्नी के साथ खड़ा रहा, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया था। नशा निरोधक टीम के एएसआई हेमराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव असरावां निवासी सहदेव अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर नशीला पदार्थ लेकर अग्रोहा की तरफ आया है। वह अभी एक सर्विस स्टेशन पर कार के साथ खड़ा है। जब टीम आदमपुर रोड पर सर्विस स्टेशन पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी सर्विस स्टेशन वाले की स्कूटी लेकर कुछ ही देर में आने की कह अपनी पत्नी को छोड़ने गया है। टीम के सदस्य इंतजार करते रहे, लेकिन आरोपी नहीं आया। टीम द्वारा मैकेनिक को बुला कर कार को खुलवाया गया। हेमराज ने बताया कि इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार तहसीलदार को दी गई। उनकी मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में से तीन कट्टे नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। डोडा पोस्त का वजन करने पर यह लगभग 75 किलो निकला। एएसआई हेमराज ने बताया कि ढाणी काजला रोड़ असरावां निवासी सहदेव के खिलाफ (एनडीपीएस) नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना अग्रोहा में मामला दर्ज करवाया गया है।