Aaj Samaj (आज समाज), Civil Hospital Panipat,पानीपत : भारत विकास परिषद, पानीपत द्वारा सिविल अस्पताल पानीपत के फिजियोथेरेपी विभाग को 3 फिजियोथैरेपी मशीने भेंट की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश गोयल, प्रांत प्रचार प्रमुख रहे। राजेश गोयल ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा के कार्य में सामाजिक संस्थाओं को अपनी भागीदारी बढानी चाहिए। अगर सामाजिक संस्थाएं इस तरफ ओर अधिक ध्यान दें तो वंचित समाज को और बेहतर शिक्षा व चिकित्सा मिल सकती है तथा राजेश गोयल ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों की तारीफ की व कहा कि परिषद समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्य तौर पर भारत विकास परिषद की ओर से जिला संयोजक शिव कुमार मित्तल, प्रान्तीय संयोजक सुरेश रावल, शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव दीपक गर्ग, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ, विकास गोयल, महिला संयोजिका शिप्रा बठला, वरूण बठला, अनुज गोयल आदि व सिविल अस्पताल की ओर से चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयंत आहूजा, डॉ शशि गर्ग एन.एच.एम., डाॅ नेहा बंसल फिजियोथेरेपिस्ट आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।