Sonipat News: सोनीपत में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 3 लोग जिंदा जले

0
14
सोनीपत में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 3 लोग जिंदा जले
Sonipat News : सोनीपत में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 3 लोग जिंदा जले

गांव के बीच में बने मकान में अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्टरी
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत : जिले के गांव रिढाऊ में गांव के बीच एक घर में चल रही पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट होने से दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था जिस मकान में अवैध रूप से फैक्टरी चलाई जा रही थी वह भी ध्वस्त हो गया। फैक्टरी के साथ लगते मकानों को भी नुकसान हुआ है। साथ लगते मकानों में दरारें आ गई है। धमाका होने पर ग्रामीणों को फैक्टरी में ब्लॉस्ट होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों नू आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तीन लोगों के शव बरामद किए गए है। जिनमें दो महिलाओं व एक बच्चे का शव है। फैक्टरी में 10 से 12 लोग काम करते है। घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मकान का मलबा हटाने की कार्रवाई जारी है। पुलिस एसीपी जीत बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव रिढाऊ में एक घर में धमाका हुआ है। पुलिस को मौके पर से सल्फर मिला, जिसका इस्तेमाल पटाखों में होता है। उन्होंने बताया कि यहां कितने समय से पटाखे बनाए जा रहे थे, आरोपी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी आग

प्राप्त जानकारी अनुसार फैक्टरी में आग सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी। फैक्टरी में अत्याधिक मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग जल्दी ही पूरी फैक्टरी में फैल गई। आग के फैलने से बहुत जोर का धमाका हुआ और पूरा मकान धाराशाही हो गया। सूचना पर एसडीएम श्वेता सुहाग, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। एक-दो ओर शव दबे होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उनको नहीं पता था कि यहां मकान में पटाखे बनाए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला गांव की संतरा बताई जा रही है।

घायलों में मकान मालिक की बेटी भी

पुलिस ने मकान मालिक वेदप्रकाश को हिरासत में ले लिया है। इससे पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यहां कब से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। घायलों में फरमान (26), इसकी पत्नी याशमीन (23), एकरा (22), सिदरा (18), असरा (21), आशी (28) व अंजली (27) शामिल है। घायल अंजलि मकान मालिक की बेटी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Jammu Rally: जम्मू-कश्मीर में भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह