बदमाशों को उपचार के लिए पीजीआई में कराया भर्ती
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के गांव खरावड़ के नजदीक गत देर रात सीआई-2 व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली गली। गोली लगने से बदमाश भाग नहीं पाए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए युवकों की पहचान सोनीपत जिले के गांव सिलाना निवासी करीब 42 वर्षीय संदीप, रोहतक की छोटूराम कॉलोनी निवासी करीब 42 वर्षीय नरेश, रोहतक के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी करीब 34 वर्षीय अनुराग के रूप में हुई है। तीनों घायलों के पैर से गोली निकालने के लिए आॅपरेशन किया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग

घटना आईएमटी थाना एरिया के गांव खरावड़ की बताई जा रही है। जहां पुलिस व बदमाश आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान युवकों के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल युवकों को उपचार के लिए पीजीआईएमएस के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।

तीनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे थाना आईएमटी एरिया में गांव खरावड़ के नजदीक सीआईए 2 व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 बदमाशों को गोलियां लगी है। घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए लाया गया। तीनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी हैं। थाना आईएमटी प्रभारी महेश ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। घायलों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : आज से डाउनलोड होंगे हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं ओपन के एडमिट कार्ड