नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने के बाद टीम इंडिया इसकी भरपाई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी। पहला वनडे धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में आयोजित होगा। न्यूजीलैंड के व्हाइटवाश की भरपाई के लिए भरतीय टीम में तीन धुरंधर कमर कसने लगे हैं।
भुवनेश्वर कुमार: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वापसी की है। स्विंग के सुलतान भुवनेश्वर कुमार के वनडे टीम में आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। बुमराह के साथ भुवनेश्वर की जोड़ी और भी घातक हो जाती है।
शिखर धवन: गब्बर को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आखिरी बार आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरूआत में खेली गई वनडे सीरीज में नजर आए थे। धवन को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। अब वह पूरी तरह ठीक होकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बरसाने के लिए तैयार हैं।
हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या ने भी चोट के बाद वापसी की है। हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए। हार्दिक पंड्या ने अपनी आखिरी सीरीज सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। हाल ही में हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया था।