70 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई 3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested
आज समाज डिजिटल, रेवाड़ीः
3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested: बीती रात्रि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 70 हजार रुपये में सौता तय हुआ था। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
महिलाओं को दिल्ली, यूपी व राजस्थान ले जाकर कराई जा रही भ्रूण जांच 3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के सीएमओ डा. कृष्ण कुमार को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी से महिलाओं को दिल्ली, यूपी व राजस्थान ले जाकर भू्रण जांच कराई जा रही है। जिसके उपरांत सीएमओ ने पीसी-पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. विशाल राव के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जिसमें डा. अविनाश यादव, डा. योगेश यादव व पुलिस बल को शामिल किया गया। टीम ने एक डिकॉय पेशेंट के जरिये बिजेंद्र नामक दलाल से संपर्क किया। जिसने भू्रण जांच की हां भरते हुए 70 हजार रुपये की मांग की।
एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए 3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested
बिजेंद्र द्वारा दिए गए नंबरों पर एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए तथा शेष 20 हजार रुपये जांच के बाद देने का सौदा तय हुआ। बिजेंद्र दलाल ने डिकॉय पेशेंट को पटौदी में बुलाया। यहां से दलाल पेशेंट को लेकर नयागांव पहुंचा और फिर रविचंद्र नामक व्यक्ति को फोन किया। कुछ समय तक रविचंद्र नहीं पहुंचा तो कुछ दूर चलने के बाद दलाल ने शकील नामक युवक को गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका लगातार पीछा कर रही थी।
Read Also: Petition to Stop Road Construction Tender Canceled: सड़क निर्माण टेंडर रोकने की याचिका रद्द
संचालक ने लिंग जांच करने से किया इंकार 3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested
गाड़ी में सवार दोनों दलाल डिकॉय पेशेंट को पहले भिवाड़ी तथा बाद में टपुकड़ा लेकर पहुंच गए। यहां एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचने से पहले दलाल बिजेंद्र गाड़ी से उतर गया और अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास उसे एक अन्य युवक मिला। दोनों उसे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर लेकर पहुंचे। जहां संचालक ने लिंग जांच करने से मना कर दिया।
इसी दौरान ईशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर रेड कर दी। पुलिस ने शकील व बिक्रम को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच की तो पता चला कि डिकॉय पेशेंट का अल्ट्रासाउंड हुआ ही नहीं, जबकि शकील व बिक्रम ने बताया कि भ्रुण लिंग जांच का खुलासा दलाल बिजेंद्र करेगा। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के जरिये बिजेंद्र से संपर्क किया।
आरोपियों पर देर रात हुआ मामला दर्ज 3 Members of Fetal Sex Screening Gang Arrested
इसके बाद बिजेंद्र रेवाड़ी पहुंच चुका था, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसके दोनों साथी पकड़े जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के जरिये बिजेंद्र को फोन किया। बिजेंद्र ने उन्हें रेवाड़ी शहर के नाईवाली चैक पर बुला लिया। यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिजेंद्र को भी धर दबोचा। तीनों को पकडने के लिए देर रात ही उनके खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री