बाइक पर मंदार बस अड्डे की तरफ जा रहे थे दोनों युवक
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: जिले के गांव में दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। फायरिंग बाइक सवार 3 बदमाशों ने की। गमीनत रही की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गोली पास ही स्कूल की दीवार में जा लगी। घटना गांव बाल छप्पर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है।

स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे

जानकारी के अनुसार गुरप्रीत (22) और बलराम (17) अपनी मोटरसाइकिल से मंदार बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग कर दी। गोली तेज गति से स्कूल की दीवार में जा लगी, जिससे दीवार में बड़ा छेद हो गया। घटना के समय स्कूल में बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना छप्पर प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई। पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद की है और खोखे की तलाश जारी है। गुरप्रीत और बलराम को अपराध शाखा पुलिस अपने साथ ले गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर ने पति-पत्नी और बेटी को बस से नीचे उतारा