जींद में करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत

0
490

आज समाज डिजिटल, जींद:
गांव मलार में तीन मजदूरों की करंट से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह तीन मजदूर तूड़ी से भरी ट्राली के ऊपर बैठकर जा थे तो इसी दौरान वे ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अमजद (18), गांव राणा माजरा पानीपत निवासी मोमिन (25) और गांव गढ़ी बेसर पानीपत निवासी अमित (18) के रूप में हुई। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।