आज अलसुबह डबवाली के बडिंग खेड़ा पेट्रोल पंपों के पास हुआ हादसा
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आज अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के 3 जवानों की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे डबवाली के बडिंग खेड़ा पेट्रोल पंपों के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मॉच्युर्री में रखवा दिए है। हादसे की सूचना गुजरात पुलिस को दे दी गई है। सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के अनुसार, पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।
किसी मामले की जांच के लिए पंजाब हुई थी गुजरात पुलिस की टीम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुजरात पुलिस पंजाब में किसी मामले में जांच के लिए आई थी। सुबह चार बजे ही पुलिस पहुंच गई थी। यहां पंजाब के रामा मंडी थाना से एएसआई जेपी सोलंकी को जांच के लिए अपने साथ में लिया था। इस बीच वह सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर डबवाली के बडिंग खेड़ा पेट्रोल पंपों के पास पहुंचे तो उनकी महेंद्रा बोलेरो गाड़ी (जीजे18जेबी7819) एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पंजाब पुलिस के एएसआई जेपी सोलंकी की हालत गंभीर
डबवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान चिकित्सकों ने 3 पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतकों की पहचान प्रकाशभाई पुत्र शानाभाई, यूएचसी, अहमदाबाद सिटी, जयेंद्र सिंह पुत्र प्रविंश सोलंकी, पीएसआई, सूरत सिटी, सुनील कुमार पुत्र शांतिलाल, एपीओ, अहमदाबाद सिटी के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस का एएसआई जेपी सोलंकी को चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते डबवाली से एमएस बठिंडा के लिए रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही
ये भी पढ़ें : गन कल्चर वाले गीत गाने के हरियाणा में कलाकारों को पंजाब के जरिए पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग: गजेंद्र फोगाट