Arya Senior Secondary School : स्वामी रामेश्वरानन्द हाउस ने जीती 3 दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

0
163
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेेल के मैदान में 3 दिवसीय इंटर हाउस  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चार हाऊस आचार्य बलदेव हाऊस, स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस, प. लेखराम हाऊस, स्वामी ओमानन्द हाऊस ने भाग लिया। पहले दिवस में स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस व आचार्य बलदेव हाऊस की टीम ने भाग लिया। स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस के कप्तान सुरजीत सिंह रहे तथा आचार्य बलदेव हाऊस के कप्तान अनिल कौशिक रहे। इसमें सुरजीत सिंह की कप्तानी में स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस की जीत हुई तथा मैन द मैच ग्यारहवीं सी2 के विद्यार्थी सचिन को चुना गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्वामी ओमानन्द हाऊस व पण्डित लेखराम हाऊस टीम ने भाग लिया। इसमें स्वामी ओमानन्द हाऊस के कप्तान कुशाल सहगल रहे तथा प. लेखराम हाऊस के कप्तान सुरेंद्र आर्य रहे तथा  मैन ऑफ द मैच सुरेन्द्र आर्य को चुना गया। जिसमें प. लेखराम हाउस की जीत हुई। तीसरे दिन दोनों दिवसों में जीती हुई टीम स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस व प. लेखराम हाउस की टीम ने भाग लिया। जिसमें स्वामी रामेश्वरानन्द हाऊस की जीत हुई तथा मैन ऑफ द मैच बारहवीं सी2 के विद्यार्थी मुनीर को चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज के लिए बारहवीं सी1 के विद्यार्थी हैप्पी को चुना गया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है।
खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक मानसिक व सामाजिक सेहत में सुधार होता है। जब हम खेलते हैं तो हम ग्रुप में समन्वय तथा टीम वर्क करते है । विद्यार्थी खेल के माध्यम से पढाई के साथ साथ अन्य कौशल भी सीखते है, जिसमें एक दूसरे के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर खेल को खेल की भावना से खेलना। खेल हमें सक्रिय तथा उर्जावान बनाए रखते हैं यहाँ तक की बीमारी से उबरने के लिए कुछ उपचारों में भी डॉक्टरों द्वारा खेल की सलाह दी जाती है। इसलिए नियमित रूप से खेल खेलने चाहिए तथा खुद को फिट रखें। खेलों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। प्राचार्य मनीष घनगस ने सभी विजेता छात्रों को बधाई और आर्शीवाद देकर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook