मोटापे और घुटने का 3 दिवसीय निशुल्क योग शिविर 24 सितम्बर से

0
526

डिजिटल आज समाज, अम्बाला :
भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) श्री कृष्ण जिला अम्बाला की ओर से 3 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन 24 सितम्बर से रामनगर पार्क गुरुद्वारे के सामने शुरू होगा। शिविर में योग की क्रियाओं ,आसान और खानपान के द्वारा मोटापे और घुटनों के दर्द की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिविर 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगा और प्रतिदिन सुबह 5.45 से 7.15 तक शिविर में आने वाले लोगों को योग की क्रियाएं,आसान करवाएं जायेंगे। शिविर के आयोजकों ने अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर को अटैंड करें और इसका लाभ प्राप्त करें।
यदि किसी को आयाजित स्थल तक पहुंचने में दिक्कत हो तो वे 9416790150, 9255452089 पर संपर्क कर सकते हैं।