डीजीपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही 3 आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। इन कानूनों को जल्द लागू करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच बैठक को चुकी है। बैठक में कानूनों को लागू करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद हरियाणा सरकार ने इन तीन कानूनों को लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य शुरु कर दिया है।
अब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने मार्च से पहले फरवरी में ही तीनों कानूनों को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। डीजीपी ने इसके लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन बैठक भी की। इस बैठक में कपूर ने तीनों नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, हिंसक अपराध नियंत्रण और नशामुक्ति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। वहीं केंद्रीय मंत्री ने इन कानूनों को लागू करने के लिए मार्च तक का समय दिया है। लेकिन हरियाणा सरकार इन कानूनों को फरवरी 2025 तक लागू करने की दिशा में काम कर रही है।
डीजीपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसएचओ तथा डीएसपी गांवों में विजिट करते रहे और चौपाल में लोगों से बातचीत करें इससे उन्हें काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी और कई मुद्दों के बारे में पता लगेगा जिससे उन्हें अपने क्षेत्र को नशामुक्त करने में सुविधा होगी।
मीटिंग में कपूर ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है कि उसके घटित होने से पहले ही आवश्यक प्रबंध किए जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती करनी है और उन पर कड़ी कार्रवाई करनी है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…