3 Children in 1st Place in Olympiad: अंतरराष्ट्रीय सिल्वर जोन ओलंपियाड में आरपीएस के 3 बच्चे पहले रेंक पर

0
397
3 Children in 1st Place in Olympiad

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

3 Children in 1st Place in Olympiad: अंतरराष्ट्रीय सिल्वर जॉन ओलंपियाड में आरपीएस के तीन बच्चों ने प्रथम रेंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी विजेताओं को आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव, चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

स्पेशल अचीवमेंट प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित 

विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आरपीएस ग्रुप द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला, संगीत व अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बताया की दिसंबर माह में इंटरनेशनल ओलंपियाड का आयोजन किया गया था।

इस ओलंपियाड में आरपीएस विद्यालय से प्रथम कक्षा के दर्शिल, कक्षा पांचवीं से छात्रा देवांशी और हर्ष ने अंग्रेजी विषय में ओलंपियाड रेंक प्रथम प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। यह विजेता छात्र- छात्राओं को सिल्वर जोन द्वारा गोल्ड मेडल व स्पेशल अचीवमेंट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी विजेता छात्राओं को विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की है।