खाटूश्याम जी दर्शन के लिए यात्रियों की 3 बसें रवाना

0
323
3 buses of passengers leave for Khatushyam Ji Darshan

 नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से हर माह की प्रत्येक एकादशी पर खाटू श्याम दर्शन करने के लिए यात्रियों को निःशुल्क लेकर जाने वाली बसों को रवाना किया गया। श्याम प्रेमियों ने प्रण को ध्यान में रखते हुए आज 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी के उपलक्ष में भी खाटू श्याम के लिए तीन बसें नि:शुल्क यात्रा के लिए रवाना की  । जिन्हें नपा प्रधान रमेश सैनी के निर्देशन में वार्ड नंबर 1 की नपा पार्षद सरिता राठी एवं वार्ड नंबर 4 की पार्षद ममता सोनी ने संयुक्त रूप से बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से महीने की प्रत्येक एकादशी पर खाटू श्याम के लिए नि:शुल्क बसें रवाना की जाती है। इसलिए आज आषाढ़ मास की एकादशी पर भी तीर्थ यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए तीन बसें खाटू श्याम के लिए नि:शुल्क रवाना की गई। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों का खाना पीना एवं किराया सभी हमारी संस्था की ओर से नि:शुल्क रहेगा। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रमोद कुमार निम्भेड़िया,पार्षद सरिता राठी, पार्षद ममता सोनी, कन्हैयालाल पंसारी, लाला निम्भेड़िया, सोनू बुचावासिया, हनी छाबड़ा, ललित राजावास, बस्तीराम, संजय राठी, अश्विनी सोनी, राजेश गुप्ता, केशव धरसूंवाला एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन