एजेंसी,नई दिल्ली। मध्य मेक्सिको में एक राजमार्ग पर तीन बसों की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।मेक्सिको के अभियोजक कायार्लय ने बताया कि मंगलवार को दो और घायलों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेक्सिको के शहर एकाटेपेक के पास स्थित एक राजमार्ग पर सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग शाम 7.30 बजे यह हादसा हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर एक तीन साल के बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई। कथित तौर पर बसों में से एक ने राजमार्ग के किनारे एक स्टॉप पर खड़ी दो अन्य बसों को टक्कर मार दी। मेक्सिको के अटॉनीर् जनरल एलेजांद्रो गोमेज के अनुसार, कुल 29 लोग घायल हुए जिनमें 19 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। गोमेज ने कहा कि सभी तीन बस चालक घटनास्थल से भाग गए, लेकिन अधिकारियों ने उनमें से एक को पकड़ लिया। घायलों में से 16 की हालत स्थिर बताई जा रही है।